अमित द्विवेदी,
निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ पर लगातार हो रहे विवाद पर चुप्पी तोड़ी है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के लगातार विरोध के बाद करण को सामने आना ही पड़ा। पाकिस्तानी कलाकार के फिल्म में होने की वजह से मनसे ने इसपर प्रतिबन्ध लगाने के बात कही थी।
मनसे के इस भारी विरोध का असर तब और प्रभावी नज़र आने लगा, जब कुछ राज्यों के सिनेमाघरों के मालिकों के यूनियन ने फिल्म को रिलीज़ करने से मना कर दिया। इस पूरे मामले पर पहली बार करण जौहर ने एक वीडियो सन्देश जारी किया है।
करण जौहर द्वारा जारी इस वीडियो सन्देश में उन्होंने भारतीय जवानों की बहादुरी की तारीफ की और आतंकवाद की निंदा की। उन्होंने यह बात भी कही कि आग से वे किसी पाकिस्तानी कलाकार के साथ काम नहीं करेंगे।
ध्यान देने योग्य बात यह है कि पूरे संदेश में करण ने पाकिस्तान को सिर्फ पड़ोसी देश कहकर संबोधित किया है। करण ने भारतीयों से कहा है कि वे उन भारतीयों के काम को कम न आंके, जिन्होंने फिल्म पूरी करने के लिए कड़ी मेहनत की है।