सौम्या केसरवानी । Navpravah.com
आम आदमी पार्टी से सस्पेंड और दिल्ली सरकार में पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा, अरविंद केजरीवाल पर कटाक्ष करने का मौका देखते रहते हैं। कपिल आए दिन केजरीवाल पर एक नया आरोप लगाते रहते हैं।
ईद के मौके पर केजरीवाल ने ‘ईद मुबारक’ का ट्वीट किया, कपिल मिश्रा ने केजरीवाल के इसी ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा- ‘आपको ED मुबारक’, यहां कपिल का ED से मतलब जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय से है। प्रवर्तन निदेशालय भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग के अधीन एक विशेष वित्तीय जांच एजेंसी हैं, केजरीवाल कई मौकों पर भारत सरकार पर उनके खिलाफ एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाते रहते हैं। केजरीवाल और कई ‘आप’ नेता अकसर किसी ना किसी मुकदमे और जांच में घिरे रहते हैं।
इसके अलावा कपिल मिश्रा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उन्हीं के हथियारों से घेरने की योजना अपनाई है, इसके लिए मिश्रा ने भ्रष्टाचार विरोधी मंच इंडिया अगेंस्ट करप्शन और जनमत संग्रह को हथियार बनाया है, आईएसी वही मंच है जिसके माध्यम से केजरीवाल ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सभी राजनीतिक दलों के नेताओं को घेरते हुये आंदोलन से राजनीति में आने का सफर तय किया था।
इंडिया अगेंस्ट करप्शन के मंच से कपिल मिश्रा बोले, ‘केजरीवाल सरकार के भ्रष्टाचार पर अब तक 15 से ज्यादा एफआईआर दर्ज हो चुकी है, लेकिन अभी भी नैतिकता नहीं दिख रही है, केजरीवाल ने भ्रष्टाचार के मामले में तो लालू यादव का रिकॉर्ड तोड़ दिया’ कपिल मिश्रा ने कहा कि पिछले दिनों चलाए गए मिस काल अभियान में 1 लाख 25 हजार लोग जुड़े थे, अब इस समर्थन को सड़कों पर ले जाना है।