सौम्या केसरवानी । Navpravah.com
Lucknow
दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार से हटाए गए मंत्री कपिल मिश्रा ने एलजी अनिल बैजल से रविवार की सुबह मुलाकात की। इसके बाद मिश्रा ने कहा कि उन्होंने टैंकर घोटाले से जुड़ी जानकारी उन्हें दी है।
कपिल मिश्रा ने एक ट्वीट कर कहा है कि मैंने उन्हें गलत पैसा लेते देखा। चुप रहना असंभव था। वैसे मिश्र ने अभी यह साफ नहीं किया है कि उन्होंने किसे गलत तरीके से कैश लेते देखा। उन्होंने इसके साथ ही यह भी लिखा कि अब प्राण भी जाए तो जाए।
उन्होंने कहा था कि, ”जो बातें अरविंद केजरीवाल जी को बताई थीं, कल सुबह सारे देश को बताऊंगा।” कपिल मिश्रा के इस तेवर से AAP के कई नेताओं पर गाज गिर सकती है। ऐसे में पार्टी के कई बड़े चेहरों को कटघरे में खड़े करके वह केजरीवाल पर दबाव बना सकते हैं।
कपिल मिश्रा का कहना है कि उन्होंने मुख्यमंत्री केजरीवाल को टैंकर घोटाले के कुछ नाम सौंपे थे लेकिन इस पर कार्रवाई नहीं की गई। कयास लगाए जा रहे हैं कि जिन नामों की वह बात कर रहे हैं, वह पार्टी में अहम हैं और इससे पार्टी की छवि को बड़ा धक्का लग सकता है। पंजाब विधानसभा चुनाव और MCD चुनाव में हार के बाद पार्टी के अंदर खलबली मची है। कई प्रमुख नेताओं ने हार के बाद अपने प्रभार छोड़ने के लिए इस्तीफे की पेशकश भी की है।