आनंद रूप द्विवेदी,
सौम्या हत्या केस पर अदालत के फैसले को लेकर पोस्ट लिखने वाले और उसे गलत ठहराने वाले पूर्व जस्टिस मार्कंडेय काटजू को सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जस्टिस काटजू बिना शर्त ओपेन कोर्ट में माफ़ी मांगने को तैयार हो गए हैं। साथ ही जस्टिस काटजू ने अवमानना मामले को बंद किए जाने की भी फ़रियाद सुप्रीम कोर्ट के समक्ष की है।
बकौल जस्टिस काटजू वो न्यायपालिका का सम्मान करते हैं तथा जो भी फेसबुक पोस्ट्स उन्होंने सौम्या मर्डर केस के सम्बन्ध में अपनी वॉल पर किये थे, वो सब हटा लिए हैं। उन्होंने अवकाश पर जाने से पहले मामले की सुनवाई करने की भी मांग की है।
दरअसल हमेशा विवादित पोस्ट्स करने वाले जस्टिस काटजू ने सौम्या हत्या केस पर न्यायालय के फैसले को गलत बताया था, जिसके बाद कोर्ट ने काटजू को 11 नवम्बर को न्यायालय के समक्ष पेश होकर बहस करने के लिए कहा था। काफ़ी बहस करने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस काटजू के विरुद्ध अवमानना नोटिस जारी करते हुए जवाब माँगा था, जिसके पश्चात काटजू ने न्यायालय से बिना शर्त माफ़ी की गुहार लगाई और मामले को बंद करने की फ़रियाद की।