शिखा पाण्डेय | Navpravah.com
रिलायंस जियो द्वारा ‘फ्री’ जियो फोन की प्री-बुकिंग फिलहाल रोक दी गई है। कंपनी के अनुसार लाखों लोग पहले ही इस फोन की प्री-बुकिंग करा चुके हैं। कंपनी ने यह जानकारी भी नहीं दी है कि अगली बार बुकिंग विंडो कब ओपन होगी। हालांकि रिलायंस जियो की वेबसाइट पर लिखे एक संदेश में बताया गया है कि जियो फोन की बुकिंग दोबारा कब शुरू होगी, इस बारे में जल्द ही जानकारी दी जायेगी।
उल्लेखनीय है कि जियो फोन की बुकिंग खिड़की गुरुवार को शाम साढ़े पांच (5:30 पीएम) बजे खुली थी, लेकिन हैवी डिमांड के कारण साइट पर ज़बरदस्त ट्रैफिक बढ़ गई और साइट मिनटों में ही ठप हो गई। ऐसे में जियो वेबसाइट और ऐप के जरिए जियो के फीचर्ड फोन बुक करने वालों को काफी असुविधा हुई। हालांकि हालात पर बहुत ही जल्द नियंत्रण पा लिया गया। इसके बाद काफी सारे लोग मात्र 500 रुपए के भुगतान पर फोन की प्री बुकिंग करा पाए। प्राप्त जानकारी के अनुसार भारी डिमांड के चलते प्री-बुकिंग को रोका गया है। उम्मीद है कि जैसे जैसे डिमांड पूरी होती जाएगी, बुकिंग को दोबारा शुरू किया जाएगा।
क्या है जियो फोन की खासियत-
जियो फोन की प्री बुकिंग के लिए कस्टमर्स को 500 रुपये देने होंगे। प्री बुकिंग के बाद, इसे खरीदते वक़्त कस्टमर्स को 1,000 रुपये और देने होंगे। कुल मिलाकर 1500 रुपये में आपको यह फीचर्ड 4जी फोन मिलेगा। हालांकि कंपनी 1,500 रुपये को सिक्योरिटी डिपॉजिट बता रही है, जिसे तीन साल के बाद आप हैंडसेट लौटाकर ले सकते हैं।
वैसे आधिकारिक तौर पर इसके स्पेसिफिकेशन्स तो नहीं आए हैं, लेकिन हाल में ही इसके फीचर्स लीक हुए थे, जो कुछ इस प्रकार हैं-
-इस फोन में 4जीबी की इंटरनल मेमरी होगी। इसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 128GB तक किया जा सकता है।
-इसका रियर कैमरा 2MP होगा। इसके अलावा इसमें जियो टीवी समेत कंपनी के दूसरे ऐप्स भी होंगे।
-यह फोन 15 भाषाओं को सपोर्ट करता है।
-कंपनी ने इसके साथ एक खास केबल का ऐलान किया था, जिसके जरिए मोबाइल को केबल और आम टीवी से कनेक्ट करके इसके कंटेंट टीवी पर देख सकते हैं। अभी साफ नहीं है कि ये खास केबल कब तक मार्केट में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। साथ ही यह भी जानकारी मिली है कि केबल के लिए कस्टमर्स को दूसरा प्लान लेना होगा।