शिखा पाण्डेय,
तेजाब कांड में हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद भागलपुर जेल से रिहा हुए सिवान के पूर्व राजद सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन तेरह सौ गाड़ियों के लाव लश्कर के साथ खगड़िया पहुंचे। शहाबुद्दीन समर्थकों ने उन्हें माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया।
13 साल बाद जमानत पर जेल से रिहा होने के बाद शहाबुद्दीन काफी खुश नजर आए। शहाबुद्दीन ने न्यायलय पर विश्वास जताया और कहा,”मुझे न्याय मिलेगा इसपर पूरा भरोसा था। लंबे अंतराल के बाद जेल के बाहर की हवा और परिवार के पास जाने की खुशी है।”
शहाबुद्दीन ने मीडिया के प्रश्नों का जवाब देते हुए कहा,” मुझे आतंक का पर्याय कहना गलत है। ये सरासर गलत है कि लोग मुझसे डरे हुए हैं। मैं कोई डरावनी चीज नहीं हूँ। आखिर कोई मुझसे क्यों डरेगा? मैं 13 साल बाद अपने घर जा रहा हूं। पिछले 10 साल से मैंने किसी से मुलाकात नहीं की है और न कोई पब्लिक मीटिंग की है।”
जेल से बाहर आते ही वे अपना राजनीतिक रंग दिखाने से भी नहीं चूके। उन्होंने कहा,” नीतीश कुमार हमारे परिस्थितियों के नेता हैं, लेकिन लालू यादव ही हमारे नेता हैं।”
पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड मामले में पूछे जाने पर शहाबुद्दीन ने कहा कि यह मामला किसी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से आया था। वही लोग बताएंगे या सीबीआई ही बताएगी।
उन्होंने कहा कि जो लोग यह कह रहे हैं कि सीवान के लोग मुझसे डरे हुए हैं, वो लोग मेरी इमेज खराब कर रहे हैं। शहाबुद्दीन ने कहा कि वह घर जाने के बाद राजदेव के परिवार से भी मिलेंगे।
आपको बता दें कि शहाबुद्दीन का यह काफिला मुजफ्फरपुर होते हुए शाम 6 बजे तक सिवान पहुंचेगा जहां उनके पिता उनका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
पूर्व सांसद ने कहा कि पहले वे सिवान की 22 लाख जनता के बीच लंबे अरसे के बाद जा रहे हैं। उनके बीच जाकर उन्हें देखेंगे, उनकी सुनेंगे। फिर बड़ी लड़ाई की तैयारी में लगेंगे।