जेडीयू में घमासान, 21 प्रमुख नेताओं की छुट्टी

21 leaders of jdu fired

सौम्या केसरवानी । Navpravah.com

महागठबंधन छोड़ भाजपा से हाथ मिलाने वाली जदयू में घमासान बढ़ता ही जा रहा है, पार्टी के वरिष्ठ नेता शरद यादव की नाराजगी के बाद सूचना है कि रमई राम और अर्जुन राय जैसे महत्वपूर्ण प्रतिनिधियों सहित 21 नेता को पार्टी से निलंबित कर दिया गया है।

सूत्रों के अनुसार इन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण बाहर का रास्ता दिखाया गया है। माना जा रहा है कि ये सब पार्टी के बागी नेता शरद यादव के समर्थक हैं। इनको पार्टी से निकाले जाने की सूचना देते हुए जदयू के वरिष्ठ नेता वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि ये सब पार्टी के फैसले के खिलाफ एनडीए गठबंधन तोड़ने की साजिश रच रहे थे।

शरद यादव को पार्टी के कुछ सांसदों और विधायकों का समर्थन हासिल बताया जा रहा है। अगर यादव पार्टी पर अपना दावा जताते हैं जेडीयू में एक और टूट हो सकती है। सामाजिक विचारधारा वाले ‘जनता दल’ में विलय और विघटन का पुराना इतिहास रहा है। जेडीयू के 2 राज्यसभा सांसद अली अनवर अंसारी और वीरेंद्र कुमार भी नीतीश के बीजेपी के साथ जाने के फैसले से नाराज हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.