कश्मीर घाटी में सभी शैक्षणिक संस्थान बंद

सौम्या केसरवानी । Navpravah.com

कश्मीर घाटी में 13 अगस्त को दो प्रदर्शनकारियों की मौत के बाद आज सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रहे। प्रशासन ने जानकारी दी कि, सोमवार के लिए नियत सभी परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई हैं।

शोपियां, कुलगाम और चदूरा इलाकों में इंटरनेट सेवाएं स्थगित कर दी गई, इसके अलावा घाटी और जम्मू के बनिहाल शहर के बीच रेल सेवाएं रद्द कर दी गई, काकापोरा और शोपियां शहरों में सुरक्षा बलों के साथ संघर्ष के दौरान पैलेट्स से घायल हुए ओवैस अहमद डार और मोहम्मद सईद बट की मौत हो गई थी।

शोपियां के अवनीरा गांव में हिजबुल मुजाहिद्दीन के ऑपरेशनल कमांडर यासीन याटू समेत तीन आतंकी मारे गए, इसके बाद दक्षिण कश्मीर के कई इलाकों में पत्थरबाज प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच झड़पें शुरू हो गई थी, मुठभेड़ में दो जवान भी शहीद हो गए।

प्रशासन ने श्रीनगर पुराने शहर और ऊपरी इलाकों में भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की है।
साथ ही रैनावारी, खानयार, नौहाटा, एम.आर. गंज और सफा कदल के पांच थाना क्षेत्रों में प्रतिबंधों की घोषणा भी की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.