सौम्या केसरवानी । Navpravah.com
आज ऐतिहासिक रिज मैदान में जयराम ठाकुर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पद के तौर पर शपथ लेगें। इस दौरान पीएम मोदी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी और कई केंद्रीय मंत्री तथा मुख्यमंत्री मौजूद रहेंगे।
हिमाचल प्रदेश की नयी सरकार में मंत्रियों के नाम या उनकी संख्या का खुलासा नहीं किया गया है, जबकि ठाकुर ने जे पी नड्डा, प्रेम कुमार धूमल और मंगल पांडेय के साथ बैठक की थी। रिज मैदान को भगवा रंग में रंग दिया गया है, जहां मोदी, अमित शाह और जयराम ठाकुर के बड़े-बड़े बैनर लगे हुए हैं, भव्य समारोह के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं।
नव निर्वाचित मुख्यमंत्री ठाकुर, केंद्रीय मंत्री नड्डा, पूर्व मुख्यमंत्री धूमल और पार्टी मामलों के प्रभारी पांडेय ने रिज का दौरा किया और प्रबंधों का जायजा भी लिया। डीजीपी सोमेश गोयल ने बताया कि सुरक्षा में करीब एक हजार सुरक्षाकर्मियों के अलावा सादे कपड़े में खुफिया विभाग के लोगों को तैनात किया गया है, और कई स्थानों पर शार्प शूटरों को भी तैनात किया गया है।
अधिकतर वीवीआईपी जुब्बार-हट्टी हवाई अड्डे पर उतरेंगे और उन्हें अन्नाडेल हेलीपैड हेलीकॉप्टर से ले जाया जाएगा और फिर शपथ ग्रहण स्थल पर उन्हें कार में ले जाया जाएगा।