सौम्या केसरवानी,
भारतीय रिजर्व बैंक ने जनधन खातों को लेकर बड़ा फैसला किया है। रिज़र्व बैंक ने अपने फैसले में एक महीने में इन खातों से दस हजार रुपए से ज्यादा की निकासी पर रोक लगा दी है। बैंक ने यह फैसला नोटबंदी के बाद जनधन खातों में खूब पैसा जमा कराए जाने को देखते हुए लगाया है।
RBI ने बैंकों के मैनेजर से कहा है कि अगर किसी खाताधारक को दस हजार से ज्यादा निकालने हैं,
तो उसे अपनी जरुरतों का पूरा ब्यौरा देना होगा कि वह इन पैसों का कहां इस्तेमाल करेगा। सरकार द्वारा नोटबंदी करने के बाद अचानक जनधन खातों में ज्यादा रकम जमा होने लगी है।
RBI के इस फैसले से अपना कालाधन सफेद कर रहे लोगों पर शिकंजा कस सकता है। वित्त मंत्रालय के अनुसार, नोटबंदी के बाद जनधन खातों के जरिए कालेधन सफेद हो रहा है। नोटबंदी के बाद से अब तक इन खातों में 65 हजार करोड़ से ज्यादा रुपए जमा हुए हैं। वित्त मंत्रालय की नजर ऐसे संदिग्ध खातों पर है और इनपर कभी भी कार्रवाई की जा सकती है।