एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
BSF के जवानों ने गुरुवार को अरनिया सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम करते हुए एक घुसपैठिए को मार गिराया है। मिली ख़बरों के अनुसार भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 2 बंकर भी तबाह कर दिए हैं।
घुसपैठ की घटना आज सुबह पाकिस्तान द्वारा की गई थी। जहाँ पाकिस्तान की सरहद से पांच घुसपैठिए सीमा पार कर घने कोहरे का फायदा उठाकर भारतीय सीमा में अवैध तरीके से प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे। जब सरहद पर पेट्रोलिंग कर रहे बीएसएफ जवानों ने इन पांचों घुसपैठियों को भारतीय सीमा में दाखिल होते देखा तो, जवानों ने उनपर फायरिंग की। वहीं इस फायरिंग में एक घुसपैठिया मारा गया, जबकि 4 बचकर पाकिस्तान के सरहद की ओर भागने में सफल रहे।
आज यह घुसपैठ की घटना पाकिस्तानी रेंजर्स की ओर से सांबा और हीरानगर सीमा पार से की गई फायरिंग के महज कुछ घंटे बाद सामने आयी है। सीमा पार से राजबाग इलाके में अग्रिम चौकी पर की गई उस फायरिंग में एक बीएसएफ कांस्टेबल आरपी हाजरा शहीद हो गए थे।