सौम्या केसरवानी । Navpravah.com
रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने इंटीग्रेटेड मोबाइल ऐप ‘रेल सारथी’ लांच कर दिया है। इस ऐप को लांच करते हुए रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि यात्रियों को सभी सुविधाओं और शिकायतों के लिए ये ऐप काफी सहायक साबित होगा। अब आप अपने मोबाइल पर रेल सारथी ऐप के जरिए टिकट बुकिंग से लेकर कैटरिंग और शिकायत सबकुछ एक ही जगह पर कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार रेल यात्रा को और आरामदायक बनाने के लिए काम कर रही है।
दरअसल रेलवे की अलग-अलग सुविधाओं को लेकर अलग-अलग ऐप और वेबसाइट हैं, रेलवे ने इन सभी सुविधाओं और शिकायतों के लिए एक इंटीग्रेटेड ऐप बना दिया है। रेल सारथी नाम के इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद अब आप अपने मोबाइल फोन पर ही इसके जरिए टिकट बुक करा सकेंगे। साथ ही साथ प्लेटफार्म टिकट को भी इसी से बुक कराया जा सकेगा।
रेलयात्री अब अपनी तमाम जरूरतों को एक ही जगह पर पूरा कर सकता है, इमरजेंसी में आप अपने ऐप के जरिए आरपीएफ को बुला सकते हैं। इसके अलावा रेलवे ने विदेशी सैलानियों के लिए रेल टिकट 365 दिन पहले बुक कराने की सुविधा देने का ऐलान भी किया। रेलमंत्री प्रभु का कहना है कि इससे जहां विदेशी सैलानियों को भारत आने पर अपना प्लान बनाने में मदद मिलेगी तो वहीं दूसरी तरफ रेलवे को भी आमदनी बढ़ाने में मदद मिलेगी।
रेलवे की पीएसयू CRIS ने यह ऐप तैयार किया है। रेलवे ने रेल सारथी ऐप की सेफ्टी और सिक्योरिटी का काफी ख्याल रखा है और इसकी पिछले 6 महीने से लगातार टेस्टिंग चल रही थी। टेस्टिंग में पास होने के बाद अब ये ऐप लोगों के लिए उपलब्ध है।