सौम्या केसरवानी।Navpravah.com
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश के सभी मदरसों की प्रक्रिया को ऑनलाइन करने के आदेश दिए थे, जिसके तहत मदरसों की जानकारी को ऑनलाइन अपलोड करने की अंतिम तिथि शासन द्वारा जारी कर दी गयी थी।
सरकार के इस आदेश में प्रदेश के भीतर मौजूद सभी मदरसे आते हैं, साथ ही जानकारी अपलोड न करने पर मदरसों की मान्यता को रद्द किये जाने की भी बात कही गयी थी।
राज्य सरकार के आदेश के बाद प्रदेश के मदरसों ने सभी जानकारी को ऑनलाइन करना शुरू कर दिया है। इस क्रम में 15 अक्टूबर तक सूबे के 18 हजार मदरसों ने अपनी जानकारी को ऑनलाइन कर लिया है।
योगी सरकार ने प्रदेश के सभी मदरसों को ऑनलाइन करने हेतु एक योजना बनायीं थी, इसके साथ ही मदरसों की जानकारी को ऑनलाइन अपलोड करने की आखिरी तारीख 15 अक्टूबर तक जारी की गयी थी।
यह जानकारी जिला समाज कल्याण विभाग की ओर से जारी की गयी थी, साथ ही यह भी बताया गया था कि, रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया में सभी अनुदानित मदरसे शामिल होंगे। साथ ही गैर-अनुदानित, अरबी-फारसी मान्यता प्राप्त मदरसे भी शामिल होंगे।