न्यूज़ अपडेट |Navpravah Desk
रेल मंत्री पीयूष गोयल के 1 जून से 200 यात्री ट्रेनें चलाने की घोषणा की थी। जिसके बाद आज रेलवे के अधिकारियों ने भी इसकी पुष्टि कर दी है।
इसके अतिरिक्त भारतीय रेल 1 जून से टाइम टेबल के अनुसार प्रतिदिन 200 नॉन एसी ट्रेन चलायेगा जिसकी ऑनलाइन बुकिंग शीघ्र ही शुरु होगी।
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) May 19, 2020
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार(19 मई) को एक ट्वीट कर 1 जून से 200 नॉन एसी स्पेशल ट्रेनें चलाने का एलान किया था।
Railways will run 100 pairs (200 return journeys) of non-AC trains from June 1. Only online ticket booking will be available for these trains. A schedule of these trains will be released soon. Y'day,a record 204 'shramik special' trains were run: RD Bajpai, Railways Exec.Director pic.twitter.com/AjW41rHX33
— ANI (@ANI) May 20, 2020
रेलवे के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर आरडी बाजपाई ने समाचार एजेंसी ANI को जानकारी दी कि रेलवे 1 जून से 200 यात्री ट्रेनें चलाएगा, जिसकी सूचना ट्वीट के माध्यम से एजेंसी ने सामान्य की है।