कोमल झा| Navpravah.com
देशभर के रेल परिसरों में सस्ते दर पर स्वच्छ पेयजल सुनिश्चित करने के अपने प्रयास के तहत इंडियन रेलवे केटरिंग ऐंड टूरिजम कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) की वर्ष 2017-2018 में 450 स्टेशनों पर 1,100 वॉटर वेंडिंग मशीन लगाने की योजना है.
इन मशीनों से महज 1 रुपये में 300 मिली पानी मिलेगा. रेल मंत्रालय ने रविवार को कई ट्वीट में कहा कि ये वाटर वेंडिंग मशीनें (डब्ल्यूवीएम) सस्ते दर पर पेयजल उपलब्ध कराएंगी और इस पहल से करीब 2,000 लोगों को रोजगार मिलेगा.
मंत्रालय ने बताया कि मौजूदा वक्त में देश के 345 स्टेशनों पर 1,106 डब्ल्यूवीएम हैं. मामूली दर पर स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के मकसद से साल 2015 में डब्ल्यूवीएम लगाने की परियोजना शुरू की गयी थी. इन मशीनों से रिवर्स ओसमोसिस आरओ तकनीक से शुद्ध जल मिलता है. डब्ल्यूवीएम को 24 घंटे स्वचालित या हाथ से संचालित किया जाता है. मंत्रालय ने कहा कि इन मशीनों से मिलने वाला पानी बोतलबंद मिनरल वाटर से भी सस्ता होगा.