अगस्त से कोलंबो और वाराणसी के बीच शुरू होगी एयर इंडिया की सीधी उड़ान 

PM Modi on scammers of India
सौम्या केसरवानी । Navpravah.com
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोलंबो में अंतरराष्ट्रीय वैसाख दिवस पर कहा, मैं सम्यकसमबुद्ध, पूर्ण चैतन्य, की भूमि से अपने साथ 1.25 अरब लोगों की शुभकामनाएं लेकर आया हूं। हमारा क्षेत्र सौभाग्यशाली है कि उसने दुनिया को बुद्ध और उनके उपदेश जैसे अमूल्य उपहार दिए। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस वर्ष अगस्त से कोलंबो और वाराणसी के बीच एयर इंडिया की सीधी उड़ान सेवा शुरू होगी।

air-india

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को यहां 14वें अंतर्राष्ट्रीय वैसाख दिवस समारोह में हिस्सा लिया। वह समारोह के मुख्य अतिथि हैं। प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार सुबह समारोह स्थल पहुंचे, जहां उनके श्रीलंकाई समकक्ष रानिल विक्रमसिंघे ने पारंपरिक तरीके से उनकी अगवानी की।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, सतत विश्व शांति की राह में सबसे बडी चुनौती ऐसी मानसिकता है जिसकी जड़ों में घृणा और हिंसा है। हमारे क्षेत्र में आतंकवाद का खतरा विध्वंसकारी भावनाओं की ठोस अभिव्यक्ति है।
narendra-modi_660_101613044931
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वाराणसी से कोलंबो के बीच सीधी उडान सेवा शुरु किए जाने की घोषणा की। अगस्त से शुरू होने वाली इस उडान सेवा का परिचालन सार्वजनिक क्षेत्र की विमानन कंपनी एयर इंडिया करेगी। उन्होंने कहा कि यह उड़ान सेवा ‘मेरे तमिल भाई-बहनों’ को काशी विश्वनाथ की नगरी वाराणसी जाने की सुविधा देगी।
वैसाख दिवस भगवान बुद्ध के जन्म, उन्हें बुद्धत्व की प्राप्ति तथा उनके महापरिनिर्वाण के संदर्भ में मनाया जाता है। मोदी श्रीलंका के दो दिवसीय दौरे पर हैं, यह मार्च 2015 के बाद प्रधानमंत्री के रूप में मोदी का दूसरा श्रीलंका दौरा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.