सौम्या केसरवानी । Navpravah.com
आयकर विभाग ने बिहार में राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती और उनके पति शैलेश कुमार को समन जारी किया है। जिसमें सोमवार यानी 21 अगस्त को पेश होने को कहा है।
सूत्रों के अनुसार आयकर विभाग भारती और शैलेश कुमार के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर सकता है, लालू प्रसाद यादव की पत्नी व बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी तथा उनके बेटे एवं पूर्व उपमुख्मंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ भी आपराधिक मामला दर्ज हो सकता है।
लालू प्रसाद और उनके परिवार द्वारा बेनामी संपत्ति मामले में आयकर विभाग जांच कर रहा है, विभाग दिल्ली और पटना में महंगी संपत्तियां खरीदने के लिए फर्जी कंपनियों के इस्तेमाल करने के मामले की जांच कर रहा है। दिल्ली से पटना तक कई संपत्ति अभी तक जब्त की गयी है, जब्त की गई इन सभी संपत्तियों की दस्तावेजों में कीमत बाजार मूल्य से काफी कम दिखायी गयी है, लालू और उनके परिवार के खिलाफ तेजी से जांच चल रही है।
आयकर विभाग के अधिकारियों का कहना है कि दिल्ली की अदालत में आपराधिक मामला दर्ज किया जाएगा, साथ ही विभाग मीसा भारती और उनके पति से दिल्ली में एक बार फिर पूछताछ करना चाहते हैं।