एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
श्रीनगर में सीआरपीएफ के एक वाहन पर प्रदर्शनकारियों ने कल पत्थर बरसाए, पत्थरबाजों ने यह हमला तब किया जब गाड़ी का ड्राइवर सीआरपीएफ के एक सीनियर अधिकारी को छोड़कर वापस आ रहा था।
पत्थरबाज़ों की भीड़ ने पूरी तरह से गाड़ी को घेर लिया और तोड़फोड़ करने लगे, ड्राइवर किसी तरह अपनी जान बचाते हुए गाड़ी को वहां से निकाल ले गया।
इस दौरान गाड़ी के पहिये के नीचे तीन लोग आ गये, जिसमें वे घायल हो गए, बाद में तीनों घायलों में से एक की मौत हो गई, यह घटना श्रीनगर के नौहट्टा इलाके की है।
बताया जा रहा है कि इससे पहले कई छोटे-छोटे हमले जम्मू-कश्मीर को झेलने पड़े थे, जैश के कई आतंकियों के घाटी में घुसने की खबर है, ऐसे में कश्मीर हाई अलर्ट पर है।
बताया जा रहा है कि आतंकियों की कोशिश रमजान के दौरान सरकार के सीज़फायर को नाकाम करने की है, इसीलिए 16 मई को सीज़फायर के एलान के बाद से घाटी में हिंसा पहले से बढ़ी है।
जो वीडियो फुटेज सामने आया है, उसमें साफ-साफ दिख रहा है कि सीआरपीएफ की गाड़ी भीड़ से घिरी हुई है और भीड़ उस गाड़ी में घुसने की कोशिश कर रही है, और ड्राइवर गाड़ी को बाहर निकालने की कोशिश कर रही है।