विकास तिवारी | Navpravah.com
बुधवार सुबह यूपी विधानसभा में विस्फोटक मिलने की खबर मिली थी जिस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में कहा कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को मामले की जांच करनी होगी और ‘सुरक्षा के मामले में सभी को चौकन्ना रहने की जरूरत है।
विधानसभा में काम कर रहे कर्मचारियों की जांच पुलिस को करनी चाहिए। साथ ही एनआईए को मामले की जांच सौपेगी| बता दे कि दो दिन पहले बुधवार 12 जुलाई को यूपी विधानसभा के अंदर विस्फोटक मिलने की खबर सामने आई जिसके बाद फौरेंसिक जांच किया गया और विस्फोटक मिलने की पुष्टि हुई है, हालांकि डेटोनेटर नहीं मिला है| यह विस्फोटक 150 ग्राम की मात्रा में मिला है|
जानकारी के मुताबिक यह उस जगह पर रखा था जहां तमाम पार्टियों के विधायक बैठते हैं| ये विस्फोटक समाजवादी पार्टी के विधायक मनोज पांडे की सीट के नीचे मिला है| मनोज ने सीएम योगी से विधानसभा की सुरक्षा और कड़ी करने की मांग की है|
इस विस्फोटक का नाम PETN बताया जा रहा है| एफएसएल की रिपोर्ट में ये खुलासा हुआ है|
सूत्रों के मुताबिक, सीएम सिक्यॉरिटी से जुड़े लोगों को विधानसभा हॉल के भीतर सबसे पहले इस पाउडर के होने का पता चला था उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ को इस बारे में जानकारी दी थी|
मामले की जांच की जा रही है, यह मसला इसलिए भी बडा है क्यों कि लागातार आतंकी घटनाए बढ़ रही है|