स्पोर्ट्स डेस्क. ICC World Cup में भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच रद्द घोषित कर दिया गया। नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में यह मैच खेला जाना था, लेकिन बारिश के चलते बिना टॉस हुए ही मैच को रद्द करना पड़ा। मैच रद्द घोषित होने के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने इसे काफी निराशाजनक करार दिया। भारत और न्यूजीलैंड दोनों के खाते में इस मैच के बाद एक-एक प्वॉइंट जुड़ गए हैं।
मैच के बाद विराट ने कहा, ‘यह काफी निराशाजनक है कि मैच खेलने का मौका तक नहीं मिला। खिलाड़ियों के नजरिए से देखें तो अगर मैदान पर उतरना सेफ ना हो तो ऐसे में नहीं खेलना चाहिए। इस स्टेज पर हम कोई इंजरी नहीं चाहते हैं। हमने अच्छी क्रिकेट खेली है। हम अभी प्वॉइंट टेबल में कहां इसको लेकर हम ज्यादा नहीं सोच रहे हैं।’
विराट ने आगे कहा, ‘दो जीत आपका मनोबल बढ़ा देती है। कुछ प्रैक्टिस सेशन के बाद हम फिर से लय में होंगे। रविवार को हमें खेलने का इंतजार है।’ विराट ने भारत-पाकिस्तान की प्रतिद्वंद्विता को लेकर विराट ने कहा, ‘जब आप मैदान में घुस जाते हैं, तो सबकुछ शांत हो जाता है। नए खिलाड़ियों के लिए यह अलग हो सकता है, लेकिन हमारे लिए यह ऐसे है कि हम अपनी स्किल्स के साथ कैसे खेलते हैं। हम सभी प्रोफेशनल हैं। ऐसे इवेंट में खेलना गर्व की बात है।’
शिखर धवन की चोट को लेकर विराट ने कहा, ‘धवन के अंगूठे पर कुछ हफ्ते प्लास्टर रहेगा और फिर हम देखेंगे कि उसकी स्थिति क्या है। उम्मीद करता हूं कि वो जल्द ही रिकवर करे और लीग राउंड के दूसरे स्टेज में टीम से जुड़े और सेमीफाइनल में भी।’