अभिनेता ऋतिक रोशन और अभिनेत्री कंगना रनौत के बीच का घमासान आये दिन नया रूप ले रहा है।पहले खबर आयी कि पुलिस के पास कंगना-ऋतिक के झगड़े को लेकर चल रही जांच के लिए पर्याप्त सबूत नहीं होने के कारण पिछले एक साल से चल रही जांच बंद की जा रही है। बाद में बीती शाम को अचानक ऋतिक की टीम की ओर से खबर आयी कि इस लीगल वार की जांच बंद नहीं हुई है, बल्कि जो पुलिस इस जांच में लगी है, उन्होंने कहा है कि इंवेस्टिगेशन अभी चल रहा है।
कैसे आया मामले में ट्विस्ट
कल दिन में साइबर सेल के अधिकारी संजय सक्सेना ने ऋतिक-कंगना विवाद मामले में कहा था, “ऋतिक की मेल आइडी का सर्वर यूएस का है, जिसकी वजह से भारत में इस मेल आइडी से कुछ भी खोज पाने में हम असमर्थ हैं। ये पता लगाना मुश्किल है कि उसका इस्तेमाल कौन कर रहा था। इस केस से जुड़े जो भी सबूत हमारे पास थे उससे अब केस को आगे नहीं बढ़ाया जा सकता है।”
उधर शाम को ऋतिक रोशन की क़ानूनी टीम की तरफ़ से जारी एक बयान में ये जानकारी दी गयी कि मीडिया में इस केस के बंद होने को लेकर जो भी ख़बरें सामने आ रही है, वो बिलकुल झूठी हैं। जारी बयान में ये दावा किया गया है कि पुलिस ने ऋतिक के वकील महेश जेठमलानी को बताया है कि केस अभी तक बंद नहीं हुआ है और मामले में जांच जारी है।
गौरतलब है कि इस झगड़े की शुरुवात के बाद कंगना ने कहा था कि ऋतिक उनके साथ रिलेशनशिप में थे और ऋतिक ने उन्हें कई मेल भी भेजे थे। बाद में ऋतिक ने साइबर क्राइम सेल में शिकायत दर्ज कर दावा किया था कि कंगना को उनके नाम से भेजे गए मेल किसी फेक आई डी से भेजे गए थे।