एनपी न्यूज़ डेस्क । Navpravah.com
राजस्थान और ब्लूचिस्तान की तरफ से चल रही धूल भरी गर्म हवाओं और धूल के गुबार से दिल्ली, एनसीआर, पश्चिमी यूपी और हरियाणा के कई जिलों के लोगों का जनजीवन प्रभावित है। 15 और 17 जून को उत्तराखंड में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी देहरादून, टिहरी, पौढ़ी और नैनीताल में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग, देहरादून के डायरेक्टर बिक्रम सिंह ने कहा कि प्रदेश के कई जिलों में तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है, साथ ही विभाग ने आंधी-तूफान और भारी बारिश की भी संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग के मुताबिक, नैनीताल, देहरादून और हरिद्वार में मौसम बिगड़ने के आसार हैं, नुकसान के मद्देनजर मौसम विभाग ने प्रशासन को एहतियात बरतने की सलाह दी है।
केन्द्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने दिल्ली के ऊपर छायी धूल का गुबार के लिये राजस्थान में आई धूल भरी आंधी को मुख्य वजह बताया है, मंत्रालय ने इन दिनों दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ने को अस्वाभाविक बताते हुए कहा कि इसकी मुख्य वजह राजस्थान में आने वाली धूल भरी आंधी है।