अभिजीत मिश्र,
उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से नागरिकों का जीवन बेहाल होता जा रहा है। भारी बारिश के चलते कइयों के घर तहस नहस हो गए हैं। गोशाला में पेड़ गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई और बाढ़ में फंसी हुई बस में बैठे एक यात्री बाढ़ में बह गया।
कई दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण प्रदेश के प्रमुख शहर हरिद्वार में गंगा अपने उफान पर हैं और बहाव के रास्ते में आई हर चीज़ को साथ में बहाये लेती जा रही हैं। रास्तों में पानी भरा हुआ है और प्रदेश में ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था ठप्प हो चुकी है।
हल्दानी में 35 लोगों से भरी बस बाढ़ में बह गई, वहीं उत्तरकाशी में कावड़ियों से भरा हुआ ट्रक बाढ़ की चपेट में आ गया, बचाव दलों ने सभी फंसे हुए लोगों को बचा लिया। अभी भी 4 से 5 लोगो के घायल होने की खबर आई है। फिलहाल बचाव कार्य जारी है।