56 इंच का सीना नहीं, अधिकार चाहिए -हार्दिक पटेल

शिखा पाण्डेय,

आज 9 महीने बाद जेल से जमानत पर रिहा होते ही हार्दिक पटेल ने दोबारा आग उगलनी शुरू कर दी है। गुजरात उच्च न्यायालय से जमानत मिलने के बाद हार्दिक पटेल नौ महीने बाद आज लाजपोर जेल से बाहर आया और आंदोलन जारी रखने का संकल्प दोहराते हुए कहा , “हमें 56 इंच का सीना नहीं, बल्कि अपने समुदाय के लिए अधिकार चाहिए।”

जेल से बाहर आकर हार्दिक ने पत्रकारों से कहा कि वो ओबीसी कोटा के तहत अपने समुदाय के लिए आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन जारी रखेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए हार्दिक ने कहा, “मैं यह कहना चाहता हूं कि मुझे ऊंचाई, वजन या 56 इंच का सीना नहीं चाहिए। मुझे तो अपने समुदाय के लिए अधिकार चाहिए।” हार्दिक ने कहा,” हमारा आंदोलन जारी रहेगा, बस हमारे काम करने के तरीके में बदलाव आएगा लेकिन हमारे तेवर ऐसे ही बने रहेंगे।”

हार्दिक ने कहा, “राज्य सरकार से बातचीत के दरवाजे खुले हैं। अगले छह महीने हम सरकार के साथ इस मुद्दे पर बातचीत करेंगे। हमारी मांग ओबासी कोटा के तहत आरक्षण की है। समय आने पर हम देखेंगे कि आंदोलन से हमने क्या खोया और क्या पाया और उसी के बाद उचित प्रतिक्रिया देंगे।”

ज़रूरत पड़ी तो राष्ट्रीय स्तर पर करेंगे आंदोलन-

हार्दिक ने कहा, “सरकार से अब तक हमें जो भी मिला है हम उसका पूरा फायदा उठाना चाहते हैं, लेकिन हमें वह नहीं मिला है जिसकी हमने मांग की थी। इसलिए पहले तो हम सरकार से यह मांग पूरी करने का आग्रह करते हैं।” पटेल ने संकेत दिए हैं कि आंदोलन को राष्ट्रीय स्तर तक फैलाने के लिए वे कुर्मी समुदाय को भी इसमें शामिल करेंगे।

सूरत में अपने समर्थकों के साथ रोड शो शुरु करने से पहले पत्रकारों से बातचीत में हार्दिक ने सभी पार्टियों को इस आंदोलन का राजनीतिक लाभ नहीं उठाने की चेतावनी दी। हार्दिक ने कहा, “आंदोलन किसी एक राजनीतिक पार्टी की बपौती नहीं है। किसी पार्टी को इसका राजनीतिक फायदा उठाने का सोचना भी नहीं चाहिए। यह आंदोलन केवल मेरे या किसी और के चाहने से नहीं रुकने वाला। यह तभी खत्म होगा जब पटेल समुदाय को उसके अधिकार मिल जाएंगे।”

आपको बता दें कि हार्दिक को पिछले साल अक्तूबर में गिरफ्तार किया गया था।पिछले हफ्ते हार्दिक को राजद्रोह के  मामले में जमानत देते हुए अदालत ने यह शर्त लगाई थी कि अगले छह महीनों तक हार्दिक को गुजरात से बाहर रहना होगा। अदालत के आदेश के मुताबिक हार्दिक को जेल से रिहाई के 48 घंटों के भीतर गुजरात छोड़ना पड़ेगा। अब अपने राज्य निकाले के ये 6 महीने हार्दिक राजस्थान के उदयपुर में बिताएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.