अमित द्विवेदी | Navpravah.com
गुजरात चुनाव के ठीक पहले पाटीदार समाज के समर्थन को लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों प्रमुख राजनीतिक पार्टियां परेशान हैं। दोनों प्रमुख पार्टियों में खींचतान जारी है कि कौन इस समाज को अपने खेमे में शामिल कर लेता है। वहीं राहुल और पाटीदार ने ता हार्दिक पटेल की मुलाक़ात को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में हार्दिक ने कांग्रेस को अल्टीमेटम देकर पार्टी आलाकमान की हैरानी को और बढ़ा दी है।
हार्दिक ने ट्वीट कर कांग्रेस को चेताया है कि 3 नवम्बर तक आरक्षण की स्थिति को स्पष्ट करें कि कैसे वे (कांग्रेस) पाटीदार समाज को संवैधानिक आरक्षण देंगे। यही नहीं, इसी ट्वीट में हार्दिक ने यह चेतावनी भी दी है कि अगर हमें गंभीरता से न लिया गया तो जो हाल अमित शाह का सूरत में हुआ था, वही हाल कांग्रेस का गुजरात में होगा। हालाँकि इस ट्वीट के बाद ही हार्दिक की ट्विटर पर ही खिंचाई शुरू हो गई। माइक्रोब्लॉग्गिंग साईट ट्विटर पर कई लोगों ने हार्दिक को तीखी प्रतिक्रिया दी।
https://twitter.com/HardikPatel_/status/924178466404171776
बता दें कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की सूरत रैली में पाटीदारों ने खूब हंगामा किया था। वहां कुछ लोगों ने हार्दिक पटेल जिंदाबाद के नारे लगाकर अमित शाह की हूटिंग की थी। पटेल के समर्थकों ने रैली में रखी कुर्सियां भी तोड़ी थीं। बाद में पुलिस को बल प्रयोग कर हालात काबू में करना पड़ा था।
पिछले कई दिनों से गुजरात में राहुल और हार्दिक की मुलाक़ात की बात सामने आ रही थी। जिसके बाद ऐसा अंदाज़ा लगाया जा रहा था कि कांग्रेस और पाटीदार समाज के इस नेता के बीच में सांठगाँठ हो जाएगी। लेकिन हार्दिक के इस ट्वीट ने एक बार फिर से यह सवाल खड़ा कर दिया है। हालाँकि इस सम्बन्ध में अभी तक किसी भी पार्टी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।