अब्दुल फहद,
गुजरात में पटेल समाज के नेता हार्दिक पटेल को सशर्त जमानत मिल गई है। राजद्रोह के मामले में पटेल अक्टूबर 2015 से ही जेल में बंद है। गुजरात हाईकोर्ट ने इस शर्त के साथ उनकी जमानत मंजूर की है कि वे छह महीने तक राज्य से बाहर रहेंगे। हालांकि अभी जेल से उनकी रिहाई नहीं हो पाएगी, क्योंकि एक और मामले में उन्हें जमानत का इंतजार है।
पिछले साल हार्दिक को राजद्रोह की धाराओं में केस दर्ज करते हुए पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। हार्दिक पटेल पर आरोप है कि कथित तौर पर उन्होंने अपने साथियों और लोगों को फोन करके हिंसा के आदेश दिए थे।
गौरतलब है कि सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार के खिलाफ पटेल समाज के हिंसक आंदोलन की अगुवाई के लिए 22 वर्षीय हार्दिक पटेल को अक्टूबर 2015 में गिरफ्तार किया गया था। बाद में उन्हें सूरत जेल में रखा गया। हार्दिक पटेल की मांग है कि पटेलों को सरकारी नौकरियों और कॉलेज में प्रवेश के दौरान आरक्षण मिलना चाहिए।