सौम्या केसरवानी।Navpravah.com
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के हस्तक्षेप से त्रिपुरा के एक युवक की सऊदी अरब से सुरक्षित घर वापसी हुई है। वहां उसका नियोक्ता उसे प्रताड़ित करता था।
भाजपा के एक प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि सऊदी अरब में गोपाल दास का नियोक्ता कथित तौर पर 20 महीनों से ज्यादा समय से उसे प्रताड़ित कर रहा था, गोपाल ने पिछले हफ्ते त्रिपुरा में अपनी पत्नी बबीता को फोन पर अपनी परेशानी बताई।
प्रवक्ता ने बताया कि पीड़ित के दोस्त ने सोशल मीडिया के जरिए मोदी और सुषमा को इस मामले के बारे में जानकारी दी, उन्होंने कहा कि सुषमा स्वराज ने फौरन रियाद में स्थित भारतीय उच्चायोग को युवक को छुड़ाने के निर्देश दिए। चार दिनों के भीतर ही उसे जेद्दा में भारतीय दूतावास के अधिकारियों ने छुड़ा लिया और गुरुवार रात वह अगरतला लौट आया।
बेलोनिया का रहने वाला दास तीन साल पहले सऊदी अरब गया था, वहां असीर प्रांत के अबहा में परिवहन कर्मचारी के रूप में काम करने लगा, वह मुंबई के एक निजी संगठन के जरिए सऊदी अरब गया था।