एनपी न्यूज़ डेस्क । Navpravah.com
मोदी सरकार ने गुरुवार को कैबिनेट बैठक की, जिसमें कई अहम फैसले लिए गये। केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मध्य आय वर्ग श्रेणी में आने वाले मकानों के कारपेट एरिया में बढ़ोत्तरी को मंजूरी दे दी है।
केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद मीडिया को यह जानकारी दी। एमआईजी-1 श्रेणी के तहत मकानों के कारपेट एरिया को 90 वर्ग मीटर से बढ़ाकर 120 वर्ग मीटर किया गया है, वहीं एमआईजी-2 खंड के तहत इस एरिया को वर्तमान के 110 वर्ग मीटर से बढ़ाकर 150 वर्ग मीटर किया गया है।
प्रसाद ने कहा, यह बदलाव एक जनवरी 2017 से लागू होंगे, इससे लोगों को डेवलपरों की परियोजनाओं में एमआईजी श्रेणी में चयन का व्यापक वर्ग मिलेगा और किफायती आवासीय खंड में तैयार फ्लैटों की बिक्री को बढ़ावा मिलेगा।
देश के शहरी इलाकों में करीब एक करोड़ मकानों की कमी है, वर्ष 2011 में मकानों की कमी का यह आंकड़ा 1.87 करोड़ पर था। उधर, पीएम मोदी ने 2022 तक सभी को विभिन्न योजनाओं के जरिये आवास उपलब्ध कराने का वादा भी किया हुआ है।