जिया खान की माँ का प्रधानमंत्री के नाम खत, कहा- इंसाफ़ चाहिए

gia-khans-mothers-name-letter-said-wants-justice
न्यूज़ डेस्क । Navpravah.com
एक्ट्रेस जिया खान की मौत को लेकर उनकी मां राबिया खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर न्याय मांगा है। उन्होंने आरोप लगाया कि पूरे मामले में लोकल पुलिस ने उनकी बेटी की हत्या को सुसाइड का मामला बना दिया। उन्होंने  दावा किया कि 3 जून 2013 को जिया फ्लैट में मरी पाई गई। दरअसल, उसकी हत्या हुई थी।
18 सितंबर को लिखी चिट्ठी में उन्होंने जिया को यूएस की नागरिक बताया है। राबिया खान ने अपनी बेटी की मौत के लिए इशारों-इशारों में अभिनेता सूरज पंचोली को जिम्मेदार ठहराया था। हाल ही में राबिया ने बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में स्पेशल लीव पिटीशन भी दायर की थी, लेकिन उनकी इस याचिका को खारि‍ज कर दिया गया था। सुप्रीम कोर्ट ने राबि‍या को इस मामले के बारे में निचली अदालत में याचिका दायर करने को कहा था। इससे पहले बॉम्बे हाईकोर्ट ने इस मामले को लेकर विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित करने की याचिका को खारिज भी कर दिया था। साल 2016 में जिया की मां राबिया खान ने बॉम्बे हाईकोर्ट में मामले में एसआईटी गठित करने की मांग की थी।
बता दें कि अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि जिया खान की हत्या हुई थी या फिर उन्होंने आत्महत्या की थी। राबिया ने मोदी को लिखी गई चिट्ठी में पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने लिखा है कि घटनास्थल पर तमाम चीजों को नजरअंदाज करके स्थानीय पुलिस ने इसे खुदकुशी करार दे दिया। राबिया ने आरोप लगाते हुए कहा है कि पुलिस ने दोषी को फायदा पहुंचाने के लिए ‘जांच’ में कोताही बरती है। उन्होंने लिखा है कि वह मुंबई हाईकोर्ट में फॉरेंसिक एविडेंस के साथ याचिका दायर कर चुकी हैं, जिसमें साफ लिखा गया था कि जिया के शरीर पर मिली चोटों के निशानों की जांच और बाकी सबूतों को देखते हुए जिया की मौत को खुदकुशी नहीं कहा जा सकता।
इस लंबी चिट्ठी के अंत में राबिया ने लिखा है कि एक मां के तौर पर मेरा दर्द सिर्फ शब्दों तक सीमित नहीं है, बल्कि मैं अश्रुपूर्ण नेत्रों से आपसे विनती करती हूं कि जिया को इंसाफ मिलना चाहिए, जिसे हमसे छीन लिया गया। उन्होंने पीएम मोदी को संबोधित करते हुए लिखा है कि ईश्वर ने आपको वह ताकत दी है, जिससे आप न्याय सुनिश्चित कर सकते हैं। अंत में जिया की मां राबिया ने PM मोदी से मुलाकात की गुजारिश भी की है।
जिया खान बॉलीवुड एक्ट्रेस थीं, वे कई फिल्मों में नजर आ चुकी थीं। उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ भी एक फिल्म की थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक वो आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली के साथ रिलेशनशिप में थी। 2013 में वो अपने फ़्लैट में मृत पाई गई थीं। इस मामले में सूरज पंचोली पर आरोप लगे थे। ये हाई प्रोफाइल मामला अंडर ट्रायल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.