पीयूष चिलवाल | Navpravah.com
भाजपा के राजस्थान में मुसीबत बने सांगानेर से वरिष्ठ विधायक घनश्याम तिवाड़ी ने एक बार फिर बगावती तेवर दिखाने शुरू कर दिये हैं और आशंका जताई जा रही है कि वे राज्य में तीसरा मोर्चे करा गठन कर सकते हैं। घनश्याम तिवाड़ी 9 अगस्त को अमरजवान ज्योति से लोक संग्रह अभियान का आगाज़ कर रहे हैं जिसमें वे सरकार के नेतृत्व की असलीयत जनता के सामने लाने की बात कह रहे हैं।
राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सरकार के खिलाफ घनश्याम तिवाड़ी ने जयपुर में एक प्रेस कांफ्रेंस कर राजे के खिलाफ जमकर जहर उगला।
धनश्याम तिवाड़ी ने पत्रकार वार्ता में कहा कि पिछले दिनों जब प्रदेश के दौरे पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आए थे तो उस दौरान अमित शाह से उनकी शिकायत की गई। उन्होंने यह भी कहा कि उनके खिलाफ पार्टी द्वारा कोई भी कार्यवाही संभव नहीं है क्यूंकि इसका कोई आधार नहीं है। अनुशासन समिति की ओर से लगाए हुए आरोपों का उन्होंने तर्क संगत उत्तर दिया.
घनश्याम तिवाड़ी ने राज्य के पूर्व राज्य मंत्री एवं और अपनी ही पार्टी के नेता रोहिताश्व शर्मा के खिलाफ दस करोड़ रुपये की मानहानि का दावा ठोका है।
तिवाड़ी लम्बे वक़्त से प्रदेश की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर आरोप लगाते रहे हैं जिसके कारण पार्टी आलाकमान ने उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए अनुशासनहीनता के लिए नोटिस दिया है।