पश्चिम बंगाल: मिड डे मील में पका दी छिपकली, 87 बच्चे अस्पताल में भर्ती

mid day meal
एनपी न्यूज़ नेटवर्क | Navpravah.com
पश्चिम बंगाल में एक सरकारी स्कूल के मिड-डे मील में छिपकली मरी पाई गई। ज़हरीले खाने की वजह से स्कूल के 87 बच्चे बीमार पड़ गए और उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाना पड़ा। यह मामला पश्चिम बंगाल के बंकुआ जिले का है, जहाँ एक सरकारी स्कूल में खाना बनाते वक़्त ऐसी लापरवाही हुई। 
 
अस्पताल में सही इलाज मिलने के कारण अब सारे बच्चों की हालत सामान्य है। मंडरमणि स्कूल में हर रोज की तरह बच्चों को मिड- डे मील दिया गया, लेकिन अफरा-तफरी का माहौल तब मच गया जब एक बच्चे के थाली में मरी हुई छिपकली पाई गई। 
 
मोनिरुल इस्लाम ब्लॉक के मेडिकल ऑफिसर ने कहा कि स्कूल प्रबंधन ने देरी न करते हुए सभी बच्चों को सही समय पर स्थानीय अस्पताल पहुँचा दिया। जिसके कारण कोई भी बच्चा ज्यादा गंभीर स्थिति में नहीं पाया गया, इस वजह से सभी बच्चे खतरे से बाहर पाए गए हैं। इसके बाद इन बच्चों को कुछ प्राथमिक इलाज करके अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.