एनपी न्यूज़ नेट्वर्क । Navpravah.com
भारतीय सेना ने इस वर्ष 190 आतंकियों को मौत के घाट उतारा है। समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से लेफ्टिनेंट जनरल जे इस संधू ने बताया कि, इस वर्ष मारे गए 190 आतंकियों में से 80 स्थानीय और 110 विदेशी आतंकी थे। इन 110 विदेशी आतंकियों में से 66 आतंकी सीमा रेखा में घुसपैठ करते वक़्त मारे गए।
जे एस संधू ने आगे बताया की 125 से 130 आतंकियों को कश्मीर के अंदर ही ढेर किया गया, जिससे अब स्थिति में बहुत हद तक परिवर्तन देखने को मिला है। उन्होंने कहा, हमने इस वर्ष सितम्बर महीने के दौरान हाजिन में सर्च ऑपरेशन किया और इसके साथ-साथ हम अन्य इलाकों में कई स्पेशल ऑपरेशन्स भी करते रहते हैं।
कश्मीर में सेना ने आतंकवादियों के खिलाफ आक्रामक रूख अपनाया हुआ है। लेकिन वहां के स्थानीय आतंकियों में ज्यादातर आतंकी कश्मीरी युवा हैं। भारतीय सेना इन भटके हुए युवाओं को न मारते हुए आत्मसमर्पण करने का मौका दे रही है, ताकि ये युवा देश के मुख्य धारा में आ सके और अपना भविष्य सुधार सकें।