वर्ल्ड डेस्क. हिंदुओं के महान धार्मिक ग्रंथ श्रीरामचरित मानस रामायण काल के बलशाली योदधा बाली के छोटे भाई सुग्रीव के नाम पर इंडोनेशिया में पहली हिंदू यूनिवर्सिटी खोली गई है। वहां के राष्ट्रपति जोको ‘जोकोवी’ विडोडो ने एक प्रेजिडेंशियल रेगुलेशन के तहत बाली के देनपासर में स्थित हिंदू धर्म स्टेट इंस्टीट्यूट (IHDN) को देश की पहली हिंदू स्टेट यूनिवर्सिटी बना दिया है।
इस यूनिवर्सिटी में ‘एडमिनिस्टर हिंदू हायर ऐजुकेशन प्रोग्राम’ के साथ-साथ ‘हिंदू हायर ऐजुकेशन प्रोग्राम को सपॉर्ट करने वाले’ दूसरे हायर ऐजुकेशन प्रोग्राम भी होंगे।
इस रेगुलेशन के मुताबिक, नई यूनिवर्सिटी का नाम आई गुस्ती बागस सुग्रीव स्टेट हिंदू यूनिवर्सिटी (यूएचएन) रखा गया है। पिछले हफ्ते ही लागू किए गए इस नियम के मुताबिक सभी मौजूदा IHDN विद्यार्थियों को यूएचएन में कनवर्ट कर दिया गया है। इस इंस्टीट्यूट के सभी प्रॉपर्टी और कर्मचारियों को भी नई बनाई गई यूनिवर्सिटी में ट्रांसफर कर दिया गया है।
इंस्टीट्यूट की ऑफिशल वेबसाइट पर IHDN के रेक्टर ने कहा, ‘इंस्टीट्यूट के स्टेटस में एक नए रेगुलेशन के जरिए बदलाव किया गया है और अब सिर्फ केंद्र सरकार के हैंडओवर करने का इंतजार है। मैं बहुत खुश और शुक्रगुजार हूं।’ उन्होने बताया कि इंडोनेशिया में हिंदू मान्यताओं के लिहाज से यह ऐतिहासिक पल है। उन्होंने कहा कि स्पष्ट है कि राष्ट्रपति जोकोवी ने बाली में हिंदू ऐजुकेशन संस्थानों पर विशेष ध्यान दिया है।
बता दें कि यह इंस्टीट्यूट 1993 में हिंदू धर्म के अध्यापन के लिए एक स्टेट अकादमी के तौर पर शुरू हुआ था। इससे बाद इसे 1999 में हिंदू रिलीजन स्टेट कॉलेज में बदला गया और फिर 2004 में IHDN में बदला गया।