एनपी डेस्क | Navpravah.com
अब सोशल नेटवर्किंग साईट फेसबुक पर तिकड़म करके लाइक शेयर करवाने वालों की खैर नहीं। फेसबुक ने इस प्रकार की पोस्टों पर लगाम कसने की पूरी तैयारी कर ली है।
बता दें कि लोग सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर अपना लाइक और शेयर बढ़ाने के लिए ‘engagement bait का इस्तेमाल करते हैं। फेसबुक पर अपने लाइक और शेयर बढ़ाने जैसी एक्टिविटी को फेसबुक की भाषा में ‘engagement bait’ कहा जाता है। इसकी मदद से पोस्ट की एंगेजमेंट बढ़ाई जाती है। इसकी मदद से पोस्ट टॉप पर दिखाई देती है और ज़्यादा यूजर्स को दिखाई देती है। अब फेसबुक ने इस तरह के पोस्ट को रोकने की तैयारी कर ली है। इसकी जानकारी देते हुए फेसबुक ने एक ब्लॉग पोस्ट किया है।
कंपनी ने ब्लॉग में कहा है कि अब इस तरह की पोस्ट को रोका किया जाएगा। फेसबुक पर ऐसे पेज जो लगातार इस तरह की ट्रिक्स का इस्तेमाल करते हैं, उनकी सभी पोस्ट्स को डिमोट कर दिया जाएगा। फेसबुक का कहना है कि सहायता, सलाह या सिफारिश और दान के लिए धन जुटाने, ट्रेवल एडवाइज लेने जैसे पोस्ट्स पर इस अपडेट का कोई फर्क नहीं पड़ेगा। लेकिन एंगेजमेंट बेट को कम करने के लिए फेसबुक मशीन लर्निंग मॉडल का इस्तेमाल करेगी। इससे न्यूज फीड में दिखने वाले इस तरह के पोस्ट अपने आप डिमोट हो जाएंगे।
फेसबुक का कहना है कि इस तरह के पब्लिशर्स जो लगातार इस तरह के पोस्ट डालते हैं, उन्हें इसे अपनाने में थोड़ा वक्त लगेगा। हम एंगेजमेंट बेटिंग को कम करने के हमारे प्रयासों को सुधारने और मापने के तरीके तलाशना जारी रखेंगे। हम फेसबुक पर अधिक सार्थक और प्रामाणिक बातचीत को बढ़ावा देने के लिए स्पैमी, सनसनीखेज या भ्रामक सामग्री के प्रसार को कम करना चाहते हैं। जो फेसबुक पेज लगातार एंगेजमेंट बेट पोस्ट करेंगे उन पेजों की पहुंच में गिरावट आएगी। फेसबुक ने यह भी कहा है कि एंगेजमेंट बेट को तुरंत लागू नहीं किया जा रहा है ताकि पब्लिशर्स को अपनी स्ट्रैटजीज पर विचार करने का टाइम मिल सके।