न्यूज़ डेस्क | navpravah.com
चित्रकूट | आबकारी आयुक्त निर्देश मे जिले मे विशेष अभियान चलाया गया, जिसमें आबकारी अधिकारी सहित पांच टीमें बनाकर मुखबिर की सूचना के आधार पर कई जगह छापेमारी की गई साथ ही अंग्रेजी विदेशी शराबों की दुकानों में चेकिंग भी की गई।
देर शाम जिला अधिकारी के निर्देश पर संयुक्त आबकारी आयुक्त आगरा जोन एवं उप आबकारी आयुक्त चित्रकूट धाम प्रभार बांदा एवं जिला आबकारी अधिकारी निर्देशों के अनुसार में आज आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 2 मऊ द्वारा थाना रैपुरा क्षेत्रांतर्गत आबकारी दुकानों का नियमानुसार निरीक्षण किया गया। जिसके अंतर्गत आबकारी ऐप से दुकान में रखी मदिरा को स्कैन कर सत्यापन किया गया साथ ही विक्रेताओं को POS मशीन का शत प्रतिशत उपयोग कर मदिरा विक्रय करने और नियमानुसार दुकान संचालन हेतु निर्देशित किया गया।
इसके साथ ही क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 1 कर्वी तथा क्षेत्र 3 मानिकपुर द्वारा मय स्टॉफ थाना कर्वी क्षेत्रांतर्गत ग्राम टिकुरा में औचक दबिश देकर संदिग्ध स्थलों की सघन तलाशी ली गई एवं लगभग 200 किलो लहन मौके पर नष्ट की गई। साथ ही 20 लीटर अवैध कच्ची शराब जब्त कर संयुक्त प्रांत आबकारी अधिनियम 1910 (यथा संशोधित) के सुसंगत प्रावधानों के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कार्यवाही की गई ।
मंदाकिनी नदी के किनारे के लगभग चार ठिकानों में छापामारी की गई, जहां बनाने के उपकरण तो मिले लेकिन टीम में किसी भी प्रकार का लहान व कच्ची शराब नहीं बराबर कर जिला अधिकारी ने कहा कि कच्ची शराब पूरी तरह बंद होगी, जहां भी इसकी शिकायत मिलेगी उसके खिलाफ धनात्मक कार्रवाई की जाएगी।