शुक्रवार 10 जून से शुरू होगा ‘यूरो कप’

ब्यूरो,
फुटबॉल का ‘मिनी वर्ल्डकप’ अर्थात ‘यूरो कप’ टूर्नामेंट शुक्रवार से फ्रांस में शुरू हो रहा है।  टूर्नामेंट का उद्‌घाटन मैच फ्रांस की राजधानी पेरिस से करीब 12 किलोमीटर दूर सेंट डेनिस स्थित ‘डि फ्रांस’ में रोमानिया और मेजबान फ्रांस के बीच खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट फ्रांस के दस शहरों में अत्यंत कड़ी सुरक्षा के साथ आयोजित किया गया है।
मेट्रोपोलिटन पुलिस अधिकारियों के एक दल को शुक्रवार को शुरू होने वाली इस प्रतियोगिता में फ्रेंच पुलिस के सहयोग के लिए पहले ही फ्रांस भेज दिया गया है जिसमें आतंकवाद निरोधक और कानून व्यवस्था से जुड़े विशेषज्ञ भी शामिल हैं।

स्काटलैंड यार्ड ने यूरो 2016 यूएफा टूर्नामेंट के लिए फ्रांस जाने वालों या ब्रिटेन में पार्टियों के दौरान बड़ी स्क्रीन में फुटबॉल मैच देखने के लिए जुटने वालों को आतंकी खतरे से सतर्क रहने को कहा है।

पिछले वर्ष हुए आतंकी हमले को मद्दे नज़र रखते हुए नेशनल स्टेडियम  सहित अन्य नौ स्टेडियम में और उनके आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के पुख़्ता इंतजाम किए गए हैं। उल्लेखनीय है कि नेशनल स्टेडियम में ही पिछले साल आतंकी हमला हुआ था और 130 लोगों की मौत हो गई थी। जिस वक्त नेशनल स्टेडियम के बाहर आतंकी हमला हुआ था, उस समय फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांसुआ ओलांद सहित करीब 80 हजार दर्शक वहां मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.