सौम्या केसरवानी | Navpravah.com
उत्तर प्रदेश पुलिस अपराधियों के खिलाफ एनकाउंटर मिशन चला रही है, जिसका अपराधियों के मन में खौफ बैठ गया है। इससे वे काफी डरे हुए हैं और खुद थाने पहुंचकर सरेंडर कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला यूपी के शामली जिले में सामने आया है। यहां एक अपराधी खुद थाने पहुंचकर पुलिस के आगे हाथ जोड़ रहा था और अपने जान की भीख मांग रहा था।
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपराध खत्म करने के लिए सभी जनपदों के पुलिस अधिकारियों को अपराध के खिलाफ मुहिम छेड़ने का निर्देश दिया है। इसके बाद से ही पुलिस एक्टिव हो गयी है और बदमाशों को ढूँढ कर उनका एनकाउंटर कर रही है और धर दबोच रही है। शामली स्थित झिंझाना थाने में एक हत्या का आरोपी थाने पहुंचा और एसएचओ संदीप बालियान से कहा, “साहब, मुझे जेल में डाल दो, मैं हत्यारा हूं।”
उसने कहा कि मैं एसपी के डर से हरियाणा भाग गया था कि कहीं एसपी साहब मुझे गोली न मार दें। आरोपी की बात सुनकर थानाध्यक्ष संदीप ने उसे तत्काल अपनी कस्टडी में लिया और जेल में डाल दिया है। आरोपी ने 21 जनवरी को झिंझाना क्षेत्र के जाल्ला उर्फ तैयब की गोली मारकर हत्या कर दी थी। मृतक के परिजनों ने गांव के ही मुंशाद पुत्र यामीन समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।