एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
दिल्ली यूनिट के नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो(NCB) ने हिंदू विश्वविधालय, दिल्ली यूनिवर्सिटी और जवाहर लाल यूनिवर्सिटी के 4 छात्रों को मादक पदार्थ के साथ रंगे हाथों पकड़ा है। इन छात्रों के पास से एनसीबी ने 1.40 किलो मादक पदार्थ और तीन एलएसडी ब्लोट पेपर जब्त किया है।
पिछले कुछ समय से एनसीबी को इस संबंध में लगातार ख़ुफ़िया सूचना मिल रही थी। एनसीबी को इन प्रतिष्ठित विश्वविधालयों जैसे दिल्ली यूनिवर्सिटी, हिन्दू कॉलेज और जेएनयू में मादक पदार्थों के दुरूपयोग करने की खबर मिली थी, लेकिन अब तक कोई पुख्ता जानकारी न मिलने के कारण एनसीबी ने अबतक कोई कार्यवाई नहीं की थी।
आगामी 31 दिसंबर के जश्न समाराहों में इन एमएसडी ब्लोट पेपर को कुरियर के माध्यम से जयपुर के एक रेव पार्टी में पहुंचाना था। यह लोग अपनी साजिश को अंजाम तक पहुंचा पाते, उसे पहले ही एनसीबी ने गौरव कुमार सही 3 और छात्रों को मादक पदर्थों के साथ गिरफ्तार कर लिया। वहीं एनसीबी की डीजी रीना मित्रा ने विश्वविधालयों में छात्रों द्वारा मादक पदार्थों के लगातार बढ़ते इस्तेमाल पर चिंता व्यक्त की है।