विकास कुमार तिवारी । Navpravah.com
गुरूवार को चेन्नई से दिल्ली आ रही एअर इंडिया के विमान संख्या 440 मे यात्रियों को फूड सप्लाई करने वाली एक ट्रॉली में ड्रग मिला। हालाँकि ड्रग्स मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां तुरंत हरकत में आ गई हैं।
ड्रग्स को सुरक्षा एजेंसियों ने जब्त कर लिया है और उसको जांच के लिए भेज दिया गया है। जानकारी के मुताबिक एयर इंडिया ने बताया है कि फ्लाइट नंबर 440 में केटरिंग सर्विस प्रोवाइडर कंपनी स्काई गॉरमेट ने ट्रॉली में दो पैकेट देखे, और यह ट्राली चेन्नई के हवाई अड्डे से लोड की गई थी| सबसे पहले सुपरवाइजर अरविंद कुमार की नजर ट्रॉली में नीचे छुपा कर रखे गये दो पैकेटों पर पड़ी। उन्होंने तुरंत सुरक्षा कर्मियों को वह पैकेट सौंप दिया। ये पैकेट काले रंग के टेप में लपेटे हुए थे।
हालांकि कस्टम विभाग पैकेट की जांच करने में जुटा हुआ है।यह ड्रग्स के साथ मॉर्फिन मिक्स्ड है। सूत्रों के अनुसार, इस संबंध में सूचना मिलने के बाद कस्टम विभाग ने फूड ट्रॉली के निचले हिस्से में ब्राउन कलर का एक पैकेट पाया। जानकारी के अनुसार कस्टम विभाग और सुरक्षा एजेंसियों का शक वहा पर कार्यरत कर्मियों पर है क्योंकि वहा पर उनके अलावा किसी अन्य की मौजूदगी नहीं रखती है। खैर ड्रग्स को जांच के लिए भेज दिया गया है|