डॉ. बंसल की गोली मारकर हत्या, कानून व्यवस्था की उड़ रही धज्जियां

अनुज हनुमत-अरविन्द मौर्य | Navpravah.com

इलाहाबाद। सूबे में चुनाव सर पर हैं, लेकिन अभी भी कानून व्यवस्था की सरेआम धज्जियाँ उड़ाई जा रही हैं। आज संगम नगरी इलाहाबाद में बेखौफ बदमाशों ने कानून व्यवस्था को धता बताते हुए शहर के जाने माने चिकित्सक व जीवन ज्योति अस्पताल के प्रबंधक डॉ अश्वनी कुमार बंसल को गोली मार दी।

घटना कल देर शाम की है। डॉ बंसल को गोली अस्पताल परिसर में उस समय मारी गई, जब वह अपने चैम्बर में मौजूद थे। बंसल पर जानलेवा हमले से पुलिस फौरन हरकत में आ गई। जिसके बाद अस्पताल पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। देर रात खबर आई कि इलाज के दौरान डॉ बंसल ने दम तोड़ दिया है।

इस घटना ने इलाहबादवासियों को हिलाकर रख दिया है। अब सबसे बड़ा प्रश्न यह है कि हत्यारा कौन था? उसने गोली मारी क्यों? अभी इसे लेकर सिर्फ कयासबाजी हो रही है। वैसे डॉक्टर बंसल को पहले कई बार धमकियां मिल चुकी थीं। उन्होंने इसके आधार पर सिक्योरिटी भी मांगी थी और साथ में अपना सिक्योरिटी सिस्टम खड़ा कर रखा था।

इधर पुलिस से जुड़े तत्वों की मानें तो पुलिस  सीसीटीवी फुटेज की जाँच के साथ लोगों से पूछताछ करके उन तमाम बिंदुओं की जाँच कर रही है, जिससे कोई भी छोटा से छोटा सुराग छूटे न। अब ये जाँच के बाद ही पता चलेगा कि इस घटना में किसका हाथ है, लेकिन सरेआम हुई घटना से आसपास के लोगों में भय व्याप्त है।

प्रदेश के जाने माने सर्जन थे डॉ बंसल-

आपको बता दें कि दूरबीन विधि से सर्जरी करने वाले डॉक्टरों में डॉ. एके बंसल का अहम स्थान है। उनकी गणना प्रदेश के चर्चित लेप्रोस्कापिक सर्जनों में की जाती है। लखनऊ व नोएडा के कई बड़े अस्पतालों में भी वह सर्जरी करने के लिए जाते रहते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.