अभिजीत मिश्र,
भोपाल। रविवार को पूरे प्रदेश में बहुत बारिश हुई। इस साल ऐसा पहली बार हुआ है कि लगभग सभी क्षेत्रों में एक साथ बारिश हुई हो। मौसम विभाग के अनुसार ऐसी बारिश 2 दिन तक और होने की पूरी संभावनाए है।
प्रदेश की राजधानी भोपाल में सुबह से शाम तक बारिश होती रही और दूसरी तरफ झमाझम बारिश होने के कारण विदिशा-रायसेन रोड के पुल में पानी भर गया जिससे आस पास के सभी शहरो से संपर्क टूट गया।
एक तरफ जहां भोपाल, जबलपुर और पचमढ़ी में पर्यटक बारिश का लुफ्त उठा रहे थे, वहीं दूसरी ओर बारिश के कारण कई शहरों में जनजीवन तितर-बितर हो गया। सागर में 2 लोग उफनाई बरसानी नाले की चपेट में आकर बह गए। उज्जैन जिले के भैरवगढ़ थाना क्षेत्र में पिकनिक मानाने गये 4 लोगों के डूबने से मौत हो गई।
देश के और भी क्षेत्रों में तेज़ बारिश का बड़ा असर देखने को मिला है। उत्तराखण्ड के अधिकतर रास्ते बन्द हो गए हैं और अभी भी भारी बारिश होने की पूर्ण सम्भावना है। हरियाणा के हिसार में 2 बच्चों की डूबने से मौत। वहीं मुम्बई में पानी घुटनों तक हो गया। व्यस्त रहने वाली नगरी में लोकल ट्रेन के 15 से 20 मिनट विलम्ब से चलने की ख़बर है।