प्रमुख संवाददाता,
नई दिल्ली। ढाका में हुए आतंकी हमले में मारी गई भारतीय छात्रा तारिषी जैन का शव आज दोपहर भारत पहुँच जाएगा। तारिषि का अंतिम संस्कार गुड़गांव में किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक़ तारिषि के परिवार वाले रविवार को उसका शव लेने ढाका के किए निकले थे।
ढाका आतंकी हमले में मृत अन्य लोगों में से एक भारतीय छात्रा तारिषि भी शामिल है। जब आतंकी रेस्टोरेंट में घुसे तब तारिषि में अपने घरवालों को एक मैसेज भेजा था, जो उसका आखिरी मैसेज बन गया। तारिषि ने अपने मैसेज में लिखा, “आतंकी रेस्टोरेंट के अंदर दाखिल हो चुके हैं। मुझे बहुत डर लग रहा है, मुझे नहीं लगता कि मैं यहां से ज़िंदा बचकर वापस आ पाऊंगी। वे लोग सबको मार रहे हैं।”
तारिषि की हत्या के विरोध में उसके घर फ़िरोज़ाबाद में लोगों ने कैंडल मार्च निकालकर आतंकवाद का विरोध किया। मौत की खबर के बाद से ही फ़िरोज़ाबाद में सन्नाटा पसरा है।
आतंकवादियों ने तारिषि समेत 20 लोगों को मौत की घाट उतार दिया। ढाका के इस राजनयिक इलाके में आने वालों में विदेशी अधिक होते थे।