तीन दिन से चल रहा डेरा सर्च ऑपरेशन हुआ समाप्त

dera-search-operation-ended-for-three-days
एडीपी न्यूज डेस्क|Navpravah.com
राम रहीम के सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा मुख्यालय में तलाशी अभियान समाप्त होने के बाद इलाके के कर्फ्यू में ढ़ील दी गई। सोमवार को सिरसा और आप-पास के इलाकों में बच्चे स्कूल जाते दिखाई दिये। तीन दिनों से बंद इंटरनेट सेवा भी बहाल होगी।
हरियाणा के अधिकारियों ने सिरसा शहर के पास स्थित डेरा सच्चा सौदा मुख्यालय में रविवार को लगातार तीसरे दिन भी तलाशी ली गयी थी, यह अभियान शाम को समाप्त हो गया। सुरक्षा बल भारी संख्या में डेरा परिसर में मौजूद थे।
यहां तक कि परिसर के आसपास के गांवों में कर्फ्यू लगाया गया था, जिसमें रविवार को दोपहर बाद कुछ देर के लिए ढील दी गई थी। सेवानिवृत्त जिला व सत्र न्यायाधीश ए. के. पवार को 5 सितम्बर को पंजाब व हरियाणा उच्च न्यायालय ने कोर्ट कमिश्नर नियुक्त किया था।
उन्हें 700 एकड़ में फैले डेरा मुख्यालय के तलाशी अभियान के देखरेख की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। अधिकारियों ने कहा कि वह नागरिक व पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक में स्थिति की समीक्षा करेंगे और भविष्य की कार्रवाई तय करेंगे, सूत्रों ने कहा कि कोर्ट कमिश्नर उच्च न्यायालय में बाद में एक रिपोर्ट जमा करेंगे।
जिस परिसर में डेरा प्रमुख राम रहीम रहता था, उसे ‘गुफा’ कहा जाता है, दूसरे दिन डेरा मुख्यालय में पुलिस ने इसी गुफा की सघन तलाशी की, जिसमें इस गुफा के अंदर से एक गुप्त रास्ते का खुलासा हुआ, गुफा का यह गुप्त रास्ता सीधे गर्ल्‍स हॉस्‍टल और साध्‍वी के आवास तक जाता है।
तलाशी अभियान के दौरान डेरा परिसर में विस्फोटक बनाने की अवैध फैक्ट्री का खुलासा हुआ है, पुलिस द्वारा पकड़ी गई इस फैक्ट्री से 82 पेटी विस्फोटक बरामद हुआ है। इसके साथ ही AK47 व मैगजीन कवर बारूद बरामद हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.