नई दिल्ली. दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान होते ही नेताओं की बयानबाजी और तेज हो गई है। वहीं दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां अपने प्रत्याशियों के नामों को फाइनल करने लगी हैं। भारतीय जनता पार्टी ने भी शनिवार की रात को राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के आवास पर मैराथन बैठक की थी। 7 घंटे तक चली इस बैठक में करीब 40 उम्मीदवारों के नामों पर सहमति बन गई है। हालांकि इसकी औपचारिक घोषणा अभी तक नहीं हुई है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भाजपा उम्मीदवारों की पहली सूची 16 या फिर 17 जनवरी को जारी कर सकती है। इस लिस्ट में एक चौंका देने वाला नाम दिखाई देने की भी संभावना जताई जा रही है। इस बार भाजपा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नई दिल्ली विधानसभा सीट से कपिल मिश्रा को लड़ा सकती है।
आम आदमी पार्टी से बागी होकर भाजपा में आए कपिल मिश्रा भ्रष्टाचार के मामले को लेकर सीधेतौर पर अरविंद केजरीवाल से टक्कर लेते रहते हैं। वह साल 2015 के चुनाव में ‘आप’ की टिकट पर करावल नगर से विधायक बने थे। सूत्रों ने बताया कि केजरीवाल के खिलाफ मिश्रा संभावित उम्मीदवार हो सकते हैं। हालांकि उन्हें करावल नगर से भी टिकट देने के बारे में विचार किया जा रहा है। फिलहाल इस मामले में कोई भी अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है।