एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
आज रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट को हैकर ने हैक कर लिया है। वेबसाइट के होम पेज पर चीनी अक्षर दिखाई दे रहा है। वेबसाइट को खोलने पर मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस अंग्रेजी में और हिंदी में रक्षा मंत्रालय लिखा दिख रहा है।
इस मामले के बाद रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्वीट किया कि, उचित कदम उठाए जा रहे हैं,।
ताकि इस तरह की चीजों को होने से रोका जाए और वेबसाइट को जल्द ही चालू किया जाएगा।
रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि वेबसाइट पर चीनी अक्षर नजर आये जो इस बात का संकेत है कि चीनी हैकर उसमें शामिल हो सकते हैं। वैसे इस मामले पर हमारी पैनी नजर है।
भारतीय रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट https://mod.gov.in है। आज करीब 4.30 बजे रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट हैक होने की खबर सामने आई है। लेकिन अभी यह साफ नहीं हो सका है कि इसके लिए कौन जिम्मेदार है।