कमल हसन के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज़

एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com

जाने माने एक्टर कमल हसन के खिलाफ चेन्नई कोर्ट में मानहानि का मुकदमा दर्ज किया गया है. दरअसल कमल हसन पर एक सम्प्रदाय विशेष कि भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कमल हसन पर उनके द्वारा होस्ट किये जाने वाले शो बिग बॉस के १४ जुलाई के एपिसोड में उन्होंने इस सम्प्रदाय भावनाओं को कथित तौर पर आहत किया था.

मीडिया में प्रकाशित ख़बरों के अनुसार ‘नादस्वरम’ एक धार्मिक वाद्ययंत्र हैं जिसे भगवान की तरह माना जाता है. इसाई वेल्लार सम्प्रदाय के लोग इसे बहुत आस्था के साथ पूजते हैं. सम्प्रदाय के अध्यक्ष के.आर. कुहेश के अनुसार एक्टर शक्ती ने इसे एक हाथ से दूसरे हाथ में फेंक कर लेते हुए बेहद आपत्तिजनक प्रदर्शन किया जो की सम्प्रदाय की आस्था पर प्रहार है.

उनके अनुसार बिग बॉस के प्रतिभागियों ने डाइनिंग टेबल पर उक्त वाद्ययंत्र को रखा जिसपर वो खाना खा रहे थे. ये व्यवहार इसाई वेल्लार सम्प्रदाय के लिए बेहद अपमानजनक है. कमल हसन ने इस सम्बन्ध में किसी प्रकार की माफ़ी भी नहीं मांगी है. इसीलिए चेन्नई मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट में कमल हसन के विरुद्ध मानहानि पेटीशन फ़ाइल की गई है.

न्यायालय से दोषियों के विरुद्ध कारवाई की जाने और सजा दिए जाने की मांग की जा रही है. अदालत ने सितम्बर में मामले की सुनवाई करने की तारीख दी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.