शिखा पाण्डेय,
रियो पैरालंपिक से एक बेहद दुःखद खबर आयी है। पुरुषों की ‘साइकिल सी 4-5 रोड रेस’ के दौरान हुई एक दुर्घटना में ईरान के एक साइक्लिस्ट की मौत हो गई है।
अंतरराष्ट्रीय पैरालंपिक समिति के अनुसार 48 वर्षीय बहमान गोल्बर्नेजहद ट्रैक पर गिर गए। उन्हें तुरंत पास के उनिमेड रियो अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन कुछ देर बाद ही गंभीर चोट में कारण उनकी मौत हो गई। यूसीआई के साइक्लिंग गवर्निंग बॉडी के खेल निदेशक पीयर्स जोंस ने बताया कि मामले की जांच जारी है।
पैरालंपिक खेलों के रविवार को समापन समारोह में कुछ समय के लिए मौन रखा जाएगा। रियो स्थित पैरालंपिक गांव में ईरान का झंडा आधा झुका दिया गया है। ईरान पैरालंपिक समिति के महासचिव मसूद अशरफ़ी ने कहा कि रविवार को बहमान का शव पूरे सम्मान के साथ ईरान पहुंचाया जाएगा। उन्होंने बताया कि बहमान 12 साल से साइकिल चला रहे थे और वे ईरान की पैरालंपिक टीम के बेहतरीन साइक्लिस्ट थे।
पैरालंपिक समिति ने कहा कि सरफराज एक बेहतरीन पैराथलीट थे जिन्होंने पूरे जोश और प्यार के साथ ईरान को गौरवान्वित किया और अपना जीवन खेल को समर्पित कर दिया। उल्लेखनीय है कि बहमान ने 2012 के लंदन ओलंपिक में भी भाग लिया था।
आपको बता दें कि ओलंपिक और पैरालिंपिक खेलों में प्रतियोगिता के दौरान 1960 के बाद यह दूसरी मौत है। इससे पहले रोम गेम्स में डच साइक्लिस्ट एनमार्क जेंसन की साइकिल ट्रैक पर दुःखद मृत्यु हो गई थी।