इंद्रकुमार विश्वकर्मा | Navpravah.com
सूरत ज़िले के मुलाद गांव में सोमवार को एक झोपड़ी में आग लगने से 4 मासूम बहनों की जलकर मौत हो गयी। महुआ पुलिस स्टेशन के उपनिरीक्षक पीवी पटेलिया ने बताया कि प्राथमिक जाँच में पता चला है कि घरेलू गैस के रिसाव से आग लगी थी।
सूत्रों के मुताबिक दुर्घटना तब घटी जब बच्ची के पिता घर पर नहीं थे। इस दुर्घटना में दर्शना(10), मानसी(9), तेजश्री(8) और राजश्री(7) की मृत्यु हो गई।
पुलिस ने बताया कि पटेल कुछ दिनों से अपनी 4 बेटियों के साथ उस झोपड़ी में रह रहा था और कुछ दिनों पहले उसकी पत्नी का देहांत हो गया था। सोमवार को वह बाज़ार में सब्जी बेचने के लिए सूरत शहर चला गया और घर का दरवाज़ा बाहर से बंद कर दिया। उस वक़्त चारों बेटियाँ घर में सो रही थीं, तभी गैस रिसने से आग लग गयी और सभी बच्चियों की बुरी तरह जलने से मौत ही गयी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जाँच की जा रही है।