एनपी न्यूज़ नेट्वर्क । Navpravah.com
आईसीसी ने क्रिकेट में नए नियम लागू कर दिए हैं, ऐसा इसलिए किया गया है, ताकि खिलाड़ी क्रिकेट के मैदान पर अनुचित व्यवहार न करें। इस नियम को 28 सितंबर के बाद से सभी सीरीज मे लागू किया जायेगा।
इन बदलावों में बल्ले की लंबाई चौड़ाई की सीमा और डीआरएस में बदलाव शामिल हैं, हालांकि भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही सीमित ओवरों की सीरीज पुराने नियमों के अनुसार ही खेली जायेगी।
आईसीसी के महाप्रबंधक (क्रिकेट) ज्योफ अलार्डिस ने कहा, ‘‘आईसीसी के खेलने के नियमों में ज्यादातर बदलाव एमसीसी द्वारा घोषित क्रिकेट नियमों के बदलाव के परिणामस्वरूप किये गये हैं। हमने हाल में अंपायरों के साथ वर्कशाप पूरी की है।”
खिलाड़ियों के आचरण संबंधित नए नियमों में खिलाड़ी को किसी भी तरह के गलत व्यवहार के लिये मैच के बीच में से मैदान से बाहर भेजा सकता है। आईसीसी ने मंगलवार को नए नियमों की लिस्ट जारी की है।
अब टी20 मैचों में भी डिसीजन रिव्यू सिस्टम का इस्तेमाल किया जा सकेगा। बैटिंग या बोलिंग करने वाली टीम मैदानी अंपायर के फैसले को चुनौती दे सकेगी। टेस्ट मैच में पहले 80 ओवर में किसी टीम के दो रेफरल विफल रहते हैं तो उसे 80 ओवर खत्म होने के बाद दो नए रेफरल नहीं मिलेंगे।
नये नियम के अनुसार फील्डर या विकेटकीपर ने हेलमेट पहना हुआ है तो उससे गेंद के टकराने के बाद बैट्समैन को कैच आउट, रनआउट और स्टंप आउट भी किया जा सकता है।