प्रमुख संवाददाता,
गुरूवार शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विभिन्न मंत्रालयों के कामकाज की समीक्षा की। जिसमें अपने सभी सहयोगियों को यह सुनिश्चित करने को कहा कि योजनाओं का लाभ आम आदमी को मिल रहा है या नहीं! उन्होंने सभी मंत्रियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि बजट की कमी नहीं है, योजनाओं में खर्च को लेकर किसी भी तरह की कोताही न बरती जाए।
सभी मंत्रियों के साथ हुए इस बैठक में बजटीय आवंटन के खर्च और पिछले दो सालों में योजनाओं को लागू करने से जुड़े विषय शामिल रहे। मोदी ने कहा कि अभी तक आवंटित धनराशि का 25 प्रतिशत खर्च हो जाना चाहिए, लेकिन कई मंत्रालयों ने अभी तक उस बजट का उपयोग नहीं किया। प्रधानमंत्री ने निर्देश दिया कि अगले तीन महीने में सभी मंत्रालय अपने बजट आवंटन का कम से कम 50 प्रतिशत खर्च करने को लेकर नज़र बनाए रखें।
मंत्रिपरिषद की यह बैठक लगभग 4 घंटे तक चली। जिसमें प्रधानमंत्री से सभी से वर्तमान में चल रही योजनाओं पर भी चर्चा की। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी शर्त पर योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचना चाहिए। जिससे फण्ड और योजनाएं सार्थक हों। बैठक में शीर्ष अधिकारियों ने लगभग 100 से अधिक स्लाइड के माध्यम से प्रस्तुति दी।